
चंडीगढ़, 9 अगस्त 2025 – जरूरतमंद मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनजीओ ‘लाइफ लाइन’ ने आज तीन नई एंबुलेंस सेवाओं की शुरुआत की। ये एंबुलेंसें राउंड टेबल इंडिया और स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन पीजीआईएमईआर के कैरोंन ब्लॉक स्थित निदेशक कार्यालय में किया गया, जिसका उद्घाटन पीजीआई निदेशक डॉ. विवेक लाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. विवेक लाल ने कहा, “जीवन बचाने में हर पल कीमती होता है। एनजीओ की यह पहल मरीजों तक समय पर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में सार्थक योगदान देगी और यह सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
‘लाइफ लाइन’ के अध्यक्ष टी. एन. सिंघला और सचिव राजिंदर बंसल ने बताया कि संस्था वर्षों से पीजीआई में गरीब और बेसहारा मरीजों की मदद कर रही है। राउंड टेबल इंडिया और स्टाइलम इंडस्ट्रीज के सहयोग से मिली इन नई एंबुलेंसों से मरीजों को सुरक्षित और शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में बड़ी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में कई डॉक्टर, स्वयंसेवक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नई एंबुलेंस सेवाएं संस्था के “Helping the Helpless” मिशन को और मजबूती देंगी।
