

चण्डीगढ़ मे आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 13वीं वाहिनी द्वारा एक भव्य बाइक रैली एवं स्कूली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 13वीं वाहिनी की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया के नेतृत्व में बल के जवानों ने देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने हेतु बाइक रैली निकाली, जिसका उद्देश्य आमजन को राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के महत्व से अवगत कराना और उनमें देशभक्ति की भावना को जागृत करना था।
विशेष बात यह रही कि भारत की बेटी, कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने स्वयं बाइक चलाकर इस रैली में भाग लिया और नेतृत्व किया। उनका यह उत्साह और समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना। बाइक पर सवार महिला अधिकारी के रूप में उन्होंने यह संदेश दिया कि आज की नारी हर क्षेत्र में सक्षम है और देशसेवा के लिए हमेशा अग्रसर है।
यह बाइक रैली वाहिनी परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस वाहिनी में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया। बाइक पर सवार जवानों के हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। रैली के समापन पर श्रीमती सिसोदिया ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और तिरंगे के सम्मान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का दूसरा चरण गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 35 डी में आयोजित किया गया, जहां 13वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने विद्यार्थियों के साथ “हर घर तिरंगा” अभियान पर संवाद किया। श्रीमती सिसोदिया ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास, उसकी रचना, रंगों के महत्व तथा इसके प्रति सम्मान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी न भूलें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के निर्माण में अपना योगदान दें।
विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से तिरंगे के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अभिभावक एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।
इस पूरे आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करना, देशभक्ति की भावना को बल देना और नागरिकों को “हर घर तिरंगा” अभियान से जोड़ना रहा, जिसमें 13वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने प्रेरणादायक भूमिका निभाई।
