
चंडीगढ़ 11 अगस्त
आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार का लैंड पुलिंग पोलिसी वापस लेने का ऐलान पंजाब के किसानों की, पंजाबियों की और पंजाबियत की जीत है यह कहना है पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का।
बीजेपी पंजाब पहले दिन से लैंड पूलिंग पालिसी के खिलाफ संघर्षरत थी चाहे वह पंजाब भर में एसडीएम को मेमोरेंडम देना हो या फिर पंजाब सरकार के पुतले जलाना हो या फिर गांव-गांव में किसान मिलनियां हों यां धरने प्रदर्शन हो ।
बीजेपी पंजाब ने पहले ही जमीन बचाओ किसान बचाओ यात्रा की घोषणा की हुई थी यह यात्रा 17 अगस्त को पटियाला से शुरू होकर 5 सितंबर को पठानकोट में खत्म होने थी।
बीजेपी पंजाब हमेशा किसानों के साथ, गांव वासियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और किसी हालत में भी दिल्ली में हारने के बाद पंजाब में डेरा डाले लूटेरों को पंजाबियों को लूटने नहीं देंगे।
